
कुत्ते को घसीटते हुए ले जाता इस्माइल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में फीमेल कुत्ते के पैर में रस्सी बांधकर बाइक से दो किलोमीटर तक घसीट कर ले जाने का मामला सामने आया है। विजयनगर क्षेत्र में कुत्ते को इस तरह बेदर्दी से बांधकर घसीटते हुए लोगों ने देखा तो उन्होंने पीछा कर बाइक को रुकवाया और आरोपी की इस करतूत का वीडियो बना लिया। सूचना पर पहुंची पीएफए की गाजियाबाद अध्यक्ष ने आरोपी के खिलाफ विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी इस्माइल (55 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायल कुत्ते का मेडिकल परीक्षण भी कराया।