• Share on Tumblr


बसपा सुप्रीमो मायावती।

बसपा सुप्रीमो मायावती।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद की शादी के निमंत्रण पत्र भिजवाने शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि जहां कई बड़े नेताओं को निमंत्रण पत्र नहीं मिले हैं तो वहीं अतीक अंसारी की पत्नी शाइस्ता को निमंत्रण भिजवाया गया है। माना जा रहा है कि मुस्लिमों को संदेश देने के लिए उन्हें न्यौता भेजा गया है। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद चल रही शाइस्ता इस समय फरार हैं। ऐसे में उन्हें कार्ड उनकी मेल आईडी पर भेजने की बात कही जा रही है।

26 मार्च को गुरुग्राम के जीएनएच एंबियंस आईसलैंड में आकाश की शादी का समारोह होगा। आकाश बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर हैं। उनका विवाह पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा हो रहा है। प्रज्ञा चिकित्सक हैं।सबकी नजर इस पर है कि इस आयोजन में किस- किस को बुलाया जा रहा है। चूंकि इसके राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शादी में वर्तमान एवं पूर्व के बसपा सांसद, विधायक, केंद्रीय कोआर्डिनेटर, प्रदेश कमेटी, जोन एवं मंडल कोआर्डिनेटर तथा जिलाध्यक्षों को बुलाया जा रहा है। बावजूद इसके पार्टी में रहे कई खास लोगों को न्यौता नहीं भेजा गया पर शाइस्ता को निमंत्रण पत्र दिया गया है। शाइस्ता को बसपा प्रयागराज से महापौर पद का प्रत्याशी भी घोषित कर चुकी है।

यह है सियासी संदेश

जिस घर में शाइस्ता रहती थी उस पर बुलडोजर चल चुका है। वह फरार भी हैं। ऐसे में यह तो तय है कि वह आकाश की शादी के समारोह में शामिल नहीं होंगी पर उन्हें निमंत्रण भेजकर मायावती ने साफ सियासी संदेश् देने की कोशिश की। यह संदेश देना है कि वह मुस्लिमों के साथ हैं।

योगी एवं अखिलेश को भी न्यौते की तैयारी

सभी मुख्य दलों के प्रदेश अध्यक्षों को इस समारोह का न्यौता देने की बात कही जा रही है। हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अभी निमंत्रण पत्र नहीं मिला है पर बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों को निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा।

निमंत्रण पत्र पर बुद्ध

बसपा प्रमुख की ओर से दिए जा रहे शादी के इस निमंत्रण पत्र पर भगवान बुद्ध का चित्र अंकित है। बताया जा रहा है कि विवाह भी बौद्ध रीति रिवाज से ही होगा। सगाई और विवाह दोनों एक ही दिन हैं। उधर कुछ खास नेताओं को मायावती खुद फोन के जरिए भी इस समारोह का न्यौता देंगी।



Source link

  • Share on Tumblr

By o24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *