11:31 AM, 16-Mar-2023
Rajya Sabha: सभापति के आसन के पास पहुंच गए TMC सांसद
राज्यसभा में गुरुवार को फिर भाजपा और विपक्ष के बीच टकराव हुआ। इसी दौरान एक मौके पर तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसद सभापति जगदीप धनखड़ ने आसन के करीब पहुंच गए। जब धनखड़ ने उनसे सीटों पर लौट जाने का आग्रह किया, तो सांसदों इसे अनसुना कर दिया। सभापति ने इन सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी लेकिन इसका कोई असर ना होता देख उन्होंने बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
11:17 AM, 16-Mar-2023
पीएम मोदी ने की संसद भवन में बैठक
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के साथ आज संसद भवन में बैठक की। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, खेल-सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रह्लाद जोशी मौजूद रहे।
11:06 AM, 16-Mar-2023
Parliament Session LIVE: संसद में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा दोपहर दो बजे तक स्थगित
संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही स्थगित होने का सिलसिला लगातार चौथे दिन जारी है। जहां केंद्र सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों को लेकर उनके माफी मांगने पर अड़ी है, तो वहीं विपक्ष ने अदाणी मामले में हिंडनबर्ग के खुलासों को लेकर भाजपा को घेरना जारी रखा है।