
तेजी से फैल रहा H3N2 वायरस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर लगभग अधिकांश लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इससे विकसित हुई प्रतिरोधक क्षमता के बल पर लोग कोरोना को हराने में कामयाब हो पाए। कोरोना के लौटने के करीब दो वर्ष बाद एक नए वायरस का आगमन हो चुका है जिसका नाम एच3एन2 है। इससे फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। इस बीच कोरोना वैक्सीन लगवा चुके बहुत से लोगों का मानना है कि अब उन पर किसी भी वायरस का असर नहीं होगा। ऐसे में वह बेपरवाह होकर घूम रहे हैं। इससे एच3एन2 के प्रसार का डर स्वास्थ्य विभाग के लोगों को सता रहा है।