
पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम उल्बा राखी में वृक्षारोपण के लिए लगे जालीदार लोहे के तार को चारी करने के मामले पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। वृक्षारोपण स्थल पर जालीदार लोहे का तार और सिमेंट पोल पर लगाकर घेरा बनाया गया था। जिसमें 44 बंडल लोहे के तार की चोरी कर ली गई थी। इस दौरान प्रार्थी रूपेश कुमार टंडन ने अभनपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण एसपी कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर जितेन्द्र चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी अभनपुर और प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने को निर्देश दिया था।
अधिकारियों ने टीम गठन कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबिर भी लगाये गये। जानकारी मिलने पर टीम के सदस्यों ने टिकरापारा रायपुर निवासी विक्रम धनगर को पकड़ा। घटना संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अन्य 3 साथी प्रमोद बारले, सोनू सिंग एवं नीलकमल सिंह के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम ने 3 आरोपियों की भी हिरासत में लिया है।