
डॉ. प्रवीण तोगड़िया एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
प्रखर हिंदू नेता एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण तोगड़िया एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे 19 फरवरी को सुबह में विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचेंगे। उनके आने को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं। राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ता तोगड़िया के स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश महामंत्री दीपक दुबे ने बताया कि डॉक्टर तोगड़िया रायपुर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के परिवार से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे बसना के लिए रवाना होंगे। वे बसना में शाम 4 बजे राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में संगठन के अन्य केंद्रीय, क्षेत्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी सभा को संबोधित करेंगे।