• Share on Tumblr


07:41 PM, 18-Mar-2023

GUJ vs RCB Live Score: गुजरात को लगा पहला झटका

गुजरात जाएंट्स को पहला झटका सोफी डिवाइन ने दिया है। उन्होंने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर सोफिया डंकली को क्लीन बोल्ड कर दिया। डंकली ने 10 गेंद पर 16 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए। गुजरात ने तीन ओवर में एक विकेट पर 28 रन बना लिए हैं। लौरा वोल्वार्ड्ट 10 और सब्बिनेनी मेघना एक रन बनाकर खेल रही हैं।

07:31 PM, 18-Mar-2023

GUJ vs RCB Live Score: गुजरात की पारी शुरू

गुजरात जाएंट्स की पारी आरसीबी के खिलाफ शुरू हो गई है। लौरा वोल्वार्ड्ट और सोफिया डंकली क्रीज पर उतरी हैं। आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।

07:08 PM, 18-Mar-2023

GUJ vs RCB Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिस पैरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कसात, मेगन शुट, आशा शोभना, प्रीति बोस।

गुजरात जाएंट्स: सोफिया डंकली, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, सब्बिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी।

07:03 PM, 18-Mar-2023

GUJ vs RCB Live Score: आरसीबी की टीम पहले करेगी गेंदबाजी

गुजरात जाएंट्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टीम में एक बदलाव किया। मानसी जोशी को टीम से बाहर किया गया है। उनके स्थान पर सब्बिनेनी मेघना की वापसी हुई है। आरसीबी की बात करें तो स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को इस मैच से बाहर रखा गया है। प्रीति बोस को उनके स्थान पर टीम में रखा गया।

06:42 PM, 18-Mar-2023

RCB vs GUJ W Live Score: आरसीबी को मिली पहली सफलता, सोफी डिवाइन ने डंकली को किया क्लीन बोल्ड

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। महिला प्रीमियर लीग (WPL) का 16वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। छह मैचों में एक जीत हासिल करने वाली आरसीबी को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत हासिल करनी होगी। वहीं, गुजरात जाएंट्स छह में दो मैच जीते हैं। वह जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को मजबूत करना चाहेगी।



Source link

  • Share on Tumblr

By o24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *