
महाराष्ट पुलिस
– फोटो : PTI
विस्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार को एक आर्ट फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 11 लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस के मुताबिक, घटना कल्याण के सांसद और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे द्वारा अंबरनाथ में आयोजित शिव मंदिर कला महोत्सव में हुई।
शिवाजी नगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एएस भगत ने बताया कि कई लोग एक ही समय में कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करना चाहते थे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने कहा कि 11 से अधिक लोग घायल हो गए और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।