
Eric Garcetti
– फोटो : ANI
विस्तार
लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी का भारत में अमेरिकी राजदूत बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। अमेरिकी सीनेट ने एरिक गार्सेटी के नामांकन पर मुहर लगा दी है। भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में उनके नामांकन को सीनेट में 52-42 से मंजूरी मिली। बता दें कि जनवरी 2021 के बाद से अभी तक भारत में अमेरिका का कोई स्थायी राजदूत नहीं है।
गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की समिति ने भारत में राजदूत के लिए एरिक गार्सेटी के नामांनक को मंजूरी दी थी और इसे सीनेट के पास मंजूरी के लिए भेज दिया था। समिति ने 13-8 के वोटों से उनके नामांकन को मंजूरी दी थी। विदेश मामलों की समिति में शामिल डेमोक्रेट के सभी सदस्यों के साथ-साथ रिपब्लिकन सीनेटर टॉड यंग और बिल हेर्टी ने भी एरिक गार्सेटी के पक्ष में मतदान किया था।
कौन हैं एरिक गार्सेटी?
एरिक गार्सेटी का जन्म चार फरवरी 1971 को लॉस एंजिल्स में हुआ। एरिक एक अच्छे फोटोग्राफर, जैज पियानिस्ट और कंपोजर हैं। वह अमेरिकी नेवी के रिजर्व इंफॉर्मेशन डोमिनेंस कॉर्प्स में लेफ्टिनेंट रह चुके हैं। 2013 में पहली बार उन्होंने लॉस एंजिल्स के मेयर का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। 2017 में दोबारा मेयर बने। इसके पहले 2006 से 2012 तक वह लॉस एजिल्स सिटी काउंसिल के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं। मेयर चुने जाने से पहले वह और उनका परिवार इको पार्क में रहता था। एरिक को बाइडेन का करीबी माना जाता है। 50 साल के एरिक राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन के चुनाव अभियान का हिस्सा थे। बाइडेन के प्रमुख राजनीतिक सहयोगी भी रहे।
एरिक का विवादों से नाता
एरिक गार्सेटी के करीबी रिक जैकब्स पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। आरोप है कि मेयर रहने के दौरान एरिक ने इस मामले को नजरअंदाज किया। इसी आरोप के चलते एरिक गार्सेटी की नियुक्ति नहीं हो पा रही थी। विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी के साथ ही कुछ डेमोक्रेट सांसद भी एरिक गार्सेटी की दावेदारी का विरोध कर रहे थे।
राष्ट्रपति बाइडन के करीबी
50 वर्षीय गार्सेटी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के करीबी माने जाते हैं। वह बाइडन के चुनावी अभियान के सह अध्यक्ष रहे हैं। वह आज भी राष्ट्रपति के सबसे करीबी और अहम राजनीतिक साथी हैं। माना गया था कि वह बाइडेन की कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। लेकिन रिक जैकब्स विवाद के सामने आने के बाद उनका यह मौका खत्म हो गया।