• Share on Tumblr


भारत में एक से बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। इस हफ्ते भी भारत में कई स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इसमें Samsung Galaxy A54, A34, Poco X5 5G, Infinix Hot 30i जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। वहीं इसी हफ्ते ओप्पो का फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 Flip भी भारत में लॉन्च किया गया है। यदि आप भी कोई नया फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको इस हफ्ते भारत में लॉन्च किए गए सभी स्मार्टफोन की जानकारी देने वाले हैं। चलिए जानते हैं।



Oppo Find N2 Flip

ओप्पो ने अपने फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 Flip को भारत में इसी हफ्ते लॉन्च किया है। इस फोन को 3.62 इंच के कवर डिस्प्ले और 6.8 इंच की एमोलेड स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप के साथ मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। वहीं फोन के साथ  डुअल-सेल बैटरी पैक की गई है। फोन की शुरुआती की 89,999 रुपये है।

यहां पढ़ें पूरी खबर


Nokia C12 

Nokia C12 को एंट्री लेवल स्मार्टफोन के दौर पर पेश किया गया है। Nokia C12 के साथ वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। Nokia C12 में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलता है। Nokia C12 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ पोट्रेट और खासतौर पर नाइट मोड दिया गया है। Nokia C12 में 6.3 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में 2 जीबी वर्चुअल रैम और Unisoc 9863A1 ऑक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। फोन की कीमत 5,999 रुपये है। 

यहां पढ़ें पूरी खबर


Realme C33 2023 Edition

रियलमी ने 2022 वाले मॉडल के अपग्रेडेशन Realme C33 2023 edition को पेश किया है। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। Realme C33 2023 Edition के साथ ऑक्टा-कोर यूनिसोक T612 प्रोसेसर और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन के साथ 5,000mAh बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस कीमत पर 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। 

यहां पढ़ें पूरी खबर

 


Poco X5 5G

Poco X5 5G को एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। Poco X5 5G में तीन रियर कैमरे हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

 




Source link

  • Share on Tumblr

By o24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *