
Zwigato Review
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
ज्विगाटो
कलाकार
कपिल शर्मा
,
शहाना गोस्वामी
और
तुषार आचार्य
लेखक
नंदिता दास
निर्देशक
नंदिता दास
निर्माता
नंदिता दास
,
समीर नायर
और
दीपक सहगल
रिलीज
17 मार्च 2023
छोटे पर्दे के सुपर स्टार कपिल शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अब्बास -मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से की। कॉमेडी फिल्म थी इसलिए कपिल शर्मा की साख को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। फिर उन्होंने खुद अपनी दूसरी फिल्म बनाई, ‘फिरंगी’। इस फिल्म ने कपिल की कलाकारी के सार रंग फीके कर दिए। छह साल के बाद कपिल शर्मा ने फिर हिम्मत जुटाई हैं और नंदिता दास की फिल्म ‘ज्विगाटो’ के जरिए एक बार फिर दर्शकों के सामने हैं। वह डिलीवरी बॉय के किरदार में हैं, निर्देशक नंदिता दास का दावा है कि कपिल शर्मा की शक्ल एक आम इंसान सी है इसीलिए उन्होंने फिल्म में कपिल को मौका दिया। फिल्म ‘ज्विगाटो’ निर्देशक के रूप में नंदिता दास की तीसरी फिल्म है और बतौर अभिनेता पिल शर्मा की ये तीसरी ही फिल्म है।